Advertisement

निर्भया कांड के बाद पहली बार दो नाबालिगों को मिली उम्रकैद की सजा

निर्भया कांड के बाद किशोर न्याय अधिनियम में किए गए संशोधन के बाद मध्य प्रदेश के झाबुआ की एक अदालत ने दो नाबालिगों को हत्या के आरोप में वयस्क की श्रेणी में रखा. उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन नाबालिगों ने पिछले साल पैसे को लेकर हुए विवाद पर अपने सहपाठी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

मध्य प्रदेश के झाबुआ की घटना मध्य प्रदेश के झाबुआ की घटना
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

निर्भया कांड के बाद किशोर न्याय अधिनियम में किए गए संशोधन के बाद मध्य प्रदेश के झाबुआ की एक अदालत ने दो नाबालिगों को हत्या के आरोप में वयस्क की श्रेणी में रखा. उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन नाबालिगों ने पिछले साल पैसे को लेकर हुए विवाद पर अपने सहपाठी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

सत्र न्यायाधीश एए खान ने दोनों नाबालिगों को नर्भया कांड के बाद किशोर न्याय अधिनियम में किए गए संशोधन के आधार पर मंगलवार को सजा सुनाई. झाबुआ के पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन ने बताया कि संभवत: यह देश में पहला मामला है, जब नाबालिग अपराधियों को वयस्क मानकर हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

इस मामले में सबसे खास बात यह रही कि दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के बावजूद बड़ों की तरह सजा दी गई. कोर्ट ने आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये का जुर्माना और आर्म्स एक्ट की धारा 25(बी) के तहत 3-3 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

बताते चलें कि यह मामला 5 दिसंबर 2016 का है. उस समय एक स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र राधुसिंह पालिया (16) से पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों बबलू (17) और सोनटिया राजा (16) ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके विस्तृत जांच की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement