Advertisement

रेलवे ट्रैक बम मामलाः स्टूडियो में बनाया था कुकर बम

बिहार के घोड़ासहन में रेलवे ट्रैक पर बम लगाए जाने की जांच में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने बताया कि आरोपियों ने गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो में ही कुकर बम तैयार किया था.

स्टूडियो में बनाया था कुकर बम स्टूडियो में बनाया था कुकर बम
सुजीत झा
  • घोड़ासहन,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

बिहार के घोड़ासहन में रेलवे ट्रैक पर बम लगाए जाने की जांच में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने बताया कि आरोपियों ने गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो में ही कुकर बम तैयार किया था.

रेलवे ट्रैक पर बम लगाए जाने की जांच के लिए एनआईए की टीम एक बार फिर सोमवार को घोड़ासहन पहुंची. गिरफ्त में आए आरोपी गजेंद्र शर्मा, रंजय साह और राकेश यादव को भी टीम के साथ घोड़ासहन लाया गया. आरोपी रंजय साह को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. गजेंद्र शर्मा की निशानदेही के बाद रंजय की गिरफ्तारी की गई थी.

Advertisement

मामले के एक अन्य आरोपी उमाशंकर ने एनआईए को बताया था कि वह एक आरोपी को नहीं पहचानता है. दरअसल उमाशंकर ने जिस शख्स का जिक्र किया था, वह शख्स रंजय साह ही निकला. सोमवार को एनआईए ने जांच के लिए गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो को खोलकर वहां रखे सामान की गहनता से पड़ताल की.

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो में ही कुकर बम तैयार किया गया था. वह लोग ही कुकर बम को रेलवे ट्रैक पर ले गए थे. आरोपियों ने एनआईए को वह रास्ता भी बताया, जिस जगह से होते हुए वह बम रेलवे ट्रैक तक ले गए थे. इस दौरान टीम ने रंजय साह के घर की भी तलाशी ली.

रंजय के झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान गांव स्थित घर पर एनआईए की टीम के पहुंचते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. गौरतलब है कि एनआईए इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम सामने के बाद इस केस की बारीकी से जांच कर रही है. घोड़ासहन क्षेत्र में यह बात हर किसी की जुबान पर है कि इस कांड में संलिप्त अब अगला चेहरा कौन सामने आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement