Advertisement

गुजरातः बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच में डी कंपनी के खिलाफ NIA ने 6 देशों से मांगी मदद

गुजरात के भरुच जिले में हुई दोहरी हत्या मामले में डी कंपनी पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेज कर दिया है. भरुच में नवंबर 2015 में संघ और बीजेपी से जुड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

भरुच दोहरे हत्याकांड में एनआईए को मिला डी कंपनी के शामिल होने का सुराग भरुच दोहरे हत्याकांड में एनआईए को मिला डी कंपनी के शामिल होने का सुराग
केशव कुमार/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

गुजरात के भरुच जिले में हुई दोहरी हत्या मामले में डी कंपनी पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेज कर दिया है. भरुच में नवंबर 2015 में संघ और बीजेपी से जुड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दोहरे हत्याकांड में डी कंपनी की संलिप्तता
एनआईए ने इस हत्याकांड में देश छोड़कर भागे मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की संलिप्तता की बात कही थी. एनआईए ने हालांकि दाउद का नाम नहीं लेकर सिर्फ संकेत किए थे. अब मामले से जुड़े आरोपियों की डी कंपनी से लिंक को बेहतर तरीके से जानने के लिए छह देशों को एलआर भेजकर जांच में मदद मांगी है.

Advertisement

डी कंपनी के खिलाफ 6 देशों से मांगी मदद
इस मामले में भारत की ओर से पाकिस्तान, नेपाल, सऊदी अरब को एलआर, वहीं यूएई, साउथ अफ्रीका और यूएसए को एमएलएटी भेजा गया है. एनआईए का मानना है कि यह हत्याकांड डी कंपनी की अंतरराष्ट्रीय माड्यूल की साजिश का हिस्सा है. इस मामले में एजेंसी ने 7 मई 2016 को 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीद दाखिल की है.

कराची और प्रैक्टरिया में हैं दो आतंकी
जांच एजेंसी के मुताबिक मामले में आरोपी जावेद चिकना अपने सरगना दाऊद इब्राहिम का खास है. वह इन दिनों पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है. इस लिए कराची को एलआर भेजा गया है. वहीं आरोपी जाहिद मियां ने भरुच में नेताओं की हत्या करने की साजिश साउथ अफ्रीका में रहते हुए रची थी. साउथ अफ्रीका को उसके सारे डिटेल्स देकर प्रैक्टरिया में रह रहे जाहिद को भारत भेजने की मांग की गई है.

Advertisement

बाद में देंगे बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
भरुच दोहरे हत्याकांड में अपराधियों को हथियार दिलाने वाला अशफाक सऊदी अरब और शहजाद दुबई में मौजूद है. एजेंसी ने उनके लिए दोनों देशों से संपर्क साधा है. एजेंसी ने कहा है कि जब इन छह देशों से पूरी जानकारी आ जाएगी तब जाहिद मियां, जावेद चिकना, अशफाक और शहजाद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

गुजरात में सांप्रदायिक दंगा चाहती है डी कंपनी
इससे पहले जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि भरुच में बीते साल हुआ दोहरा हत्याकांड सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काए जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा था. चार्जशीट में भी कहा गया है कि एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी माड्यूल समाज के एक विशेष वर्ग के चुनिंदे लोगों को मारने की साजिश कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement