Advertisement

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट के नाइट क्लब में पति के सामने महिला से छेड़खानी

कोलकाता का दिल माने जाने वाले क्षेत्र पार्क स्ट्रीट से एक महिला से छेड़खानी और हमला किए जाने की खबर सामने आई है. घटना नाइट क्लब में हुई. 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात को वो अपने पति के साथ पार्क स्ट्रीट के एक बार में थी तो नशे में धुत कुछ लोगों ने पति के सामने ही उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए हमला कर दिया.

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट की घटना कोलकाता के पार्क स्ट्रीट की घटना
मुकेश कुमार/इंद्रजीत कुंडू/खुशदीप सहगल
  • कोलकाता,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

कोलकाता का दिल माने जाने वाले क्षेत्र पार्क स्ट्रीट से एक महिला से छेड़खानी और हमला किए जाने की खबर सामने आई है. घटना नाइट क्लब में हुई. 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात को वो अपने पति के साथ पार्क स्ट्रीट के एक बार में थी तो नशे में धुत कुछ लोगों ने पति के सामने ही उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए हमला कर दिया.

Advertisement

पीड़ित महिला दो महीने के बच्चे की मां है. उसका कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया, वो कह रहे थे कि उन्होंने बार की पहले से बुकिंग करा रखी है. महिला और उसके पति ने 'रिजर्व्ड एरिया' में प्रवेश कैसे किया. उन्होंने जबरदस्ती उसे छूते हुए जमीन पर धकेल दिया. इस मामले में महिला और उसके पति की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एफआईआर कोलकाता के अमीर कारोबारी के बेटे को मुख्य आरोपी बताते हुए दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि जिस शख्स ने महिला पर हमला किया वो नशे में धुत था और धमकी दे रहा था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. आरोपी ने पीड़िता और उसके पति से ये भी कहा- 'तुम नहीं जानते कि मेरा बाप कौन है, इसलिए मुझसे मत उलझो.'

Advertisement

महिला और उसके पति के मुताबिक वे शनिवार रोत को पार्क स्ट्रीट में एम-बार में गए थे. वहां उन्हें अपने परिचित जोड़े से मिलना था. जब वो वहां बैठे थे तो एक शख्स ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया. जब क्लब के मालिक और बाउंसर्स ने हस्तक्षेप किया तो महिला और उसका पति बार से बाहर निकल सके. इस घटना ने महिला को हिला दिया है.

महिला के पति ने कहा कि ये घटना कुछ नहीं पैसे का निर्लज्ज अहंकार है. दोषी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. हालांकि, इस मामले में शेक्सपीयर सरनी पुलिस स्टेशन ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस ने बार से सीसीटीवी फुटेज मांगी है. 354 समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

इस घटना ने पार्क स्ट्रीट रेप केस को लोगों के जेहन में ताजा कर दिया. उस घटना में एक एंग्लो-इंडियन महिला से चलते वाहन में गैंगरेप किया था. वो महिला पार्क स्ट्रीट क्षेत्र के ही एक नाइट क्लब से दोस्तों के साथ वापस आ रही थी. इस केस के मुख्य आरोपी कादेर खान को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ा गया था. यह मामला काफी चर्चित हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement