Advertisement

न चेहरे पर खौफ, न पछतावा... निक्की की हत्या के चंद घंटों बाद साहिल ने की थी शादी, सामने आई तस्वीर

निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत द्वारा लगातार बड़े खुलासे किए जा रहे हैं. इस केस का सबसे बड़ा पहलू वो शादी है जो उसने निक्की की हत्या करने के बाद अगले दिन कर ली थी. अब उस शादी की एक तस्वीर भी सामने आ गई है.

निक्की यादव हत्याकांड निक्की यादव हत्याकांड
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत द्वारा लगातार बड़े खुलासे किए जा रहे हैं. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कुबूल किया है और अपनी कई करतूतों के बारे में भी खुलकर बता दिया है. उसी कड़ी में कुछ करतूतों के सबूत भी सामने आ गए हैं. पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के बाद अगले दिन दूसरी लड़की से शादी रचाई थी. अब उस शादी की तस्वीर सामने आ गई है जिसमें साहिल सजा-धजा दिख रहा है.

Advertisement

साहिल की करतूतें...साजिश और पुलिस जांच

जानकारी के लिए बता दें कि 9 फरवरी की रात को साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिर ढाबे में उसके शव को छिपाकर रख आया था. किसी को शक ना हो, इसलिए उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था. लेकिन पुलिस को खुफिया इनपुट के जरिए इस अपराध की भनक लग गई थी और उसी वजह से कम समय में आरोपी साहिल कानून के शिकंजे में फंस गया. इस समय साहिल को पांच दिन की क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया है. उससे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.

निक्की का अंतिम संस्कार (ANI)

दूसरी तरफ निक्की यादव का हरियाणा के झज्जर में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. छोटे भाई शुभम ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी है. इस समय निक्की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं. निक्की के पिता तो आरोपी साहिल के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. अब फांसी मिलती है या नहीं, ये तो कानून तय करेगा, लेकिन मामले की जांच में तेजी आ गई है. बुधवार को निक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि आरोपी साहिल ने गला घोंटकर निक्की की हत्या की. ये भी बताया गया है कि निक्की के शरीर पर चोट के कोई दूसरे निशान नहीं थे. इस समय मौत का सही समय मौलूम नहीं चला है क्योंकि लाश कई घंटों तक फ्रिज में रखी हुई थी.

Advertisement

सभी को रखा अंधेरे में, साहिल के कई चेहरे

वैसे अभी तक परिवार की तरफ से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वो परेशान है और न्याय की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ साहिल के परिवार को लेकर बताया जा रहा है कि वो कई बातों से अनजान थे. उन्हें ना निक्की के बारे में पता था और ना ही इस बात की जानकारी थी कि साहिल लिव इन में रह रहा है. साहिल ने तो निक्की के पिता को भी अंधेरे में रखने का काम किया था. उसने जब निक्की की हत्या कर दी थी, उसके पिता को सिर्फ इतना बताया कि वो दोस्तों के साथ घूमने गई है. ऐसे में पुलिस अभी कई पहलुओं से मामले की तफ्तीश कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement