Advertisement

छत्तीसगढ़ः एक इनामी समेत नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में नौ नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सुकमा,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और कांकेर जिले में नौ नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सहयोग करेगी.

बस्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सुकमा जिले में सात और कांकेर जिले में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. सुकमा पुलिस ने बताया कि सबरीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 226वीं बटालियन के दफ्तर में दुधी हिड़मा, दुधी वारे, कुंजामी सन्ना, सुरेश मंडावी, हिड़मा कवासी, ईश्वर मंडावी और मुचाकी बुधरा नामक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सली हिड़मा, वारे, सन्ना और मंडावी जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे जबकि तीन अन्य नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य थे. इन नक्सलियों के खिलाफ सड़कों को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों को नुकसान पहुंचाने और मोबाइल टावरों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप हैं.

सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों ने बताया कि वे नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. वहीं आंदोलन के बड़े नेता उनका शोषण करते हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकारी की और से दस-दस हजार रूपये की सहायता राशि दी गई.

उधर, कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर में सीमा सुरक्षा बल की 122वीं बटालियन के दफ्तर में उमेश वेडदा और प्रदीप सोरी नामक दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. उमेश नक्सलियों के प्रतापपुर एरिया कमेटी की जनसंपर्क शाखा में काम करता था. इसके सिर पर पांच हजार रूपए का ईनाम भी घोषित है.

Advertisement

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य शासन की समर्पण नीति के तहत मदद की जाएगी. उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement