Advertisement

घर में सो रही बच्ची को अगवा कर बनाया हवस का शिकार

यूपी में सरकार बदलने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है. फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर सो रही लगभग नौ साल की बच्ची को गांव का ही एक व्यक्ति उठा ले गया.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

यूपी में सरकार बदलने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है. फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर सो रही लगभग नौ साल की बच्ची को गांव का ही एक व्यक्ति उठा ले गया. इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद पीड़ित को धमकी देकर भगा दिया.

Advertisement

दरिंदा जिस वक्त बच्ची के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दे रहा था, उस समय किशोरी के मां-बाप खेत में पानी लगाने के लिए गए थे. रविवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे मां-बाप घर लौटे तो किशोरी लापता थी. रात लगभग तीन बजे बच्ची किसी तरह घर पहुंची. उसने रो-रो कर मां को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों पुलिस को सूचना दी.

परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए बच्ची को जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया. इस वारदात की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिजनों से घटना के बावत जानकारी हासिल की है. बताया जा रहा है कि कुछ देर होश में आने के बाद बच्ची फिर बेहोश हो जा रही है.

एसपी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बच्ची की हालत खराब है. उसने बताया कि वह उस व्यक्ति को पहचान नहीं पाई, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

बताते चलें कि शामली जिले में दो लड़कों ने एक लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. इस वारदात को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश हुई है.

पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि 18 वर्षीय पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि कांडेला गांव के बस स्टैंड से दो लड़कों ने उसे अगवा कर लिया. वे दोनों लड़की को अपहरण कर एक सुनसान जगह ले गए और फिर उसके साथ बलात्कार किया. उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement