Advertisement

पकड़ा गया ऑडी कार में चलने वाला शातिर चोर

नोएडा के पॉश इलाकों में ऑडी कार में सवार होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले हाई स्टेटस् चोर को पुलिस ने धरदबोचा है. ये शातिर चोर ऑडी कार में सवार होकर दिल्ली एनसीआर से महंगी कारे चुराता था. पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने जाल फैलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के पास तीन महंगी कारे भी बरामद की हैं पुलिस ने आरोपी के पास तीन महंगी कारे भी बरामद की हैं
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

नोएडा के पॉश इलाकों में ऑडी कार में सवार होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले हाई स्टेटस् चोर को पुलिस ने धरदबोचा है. ये शातिर चोर ऑडी कार में सवार होकर दिल्ली एनसीआर से महंगी कारे चुराता था. पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने जाल फैलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा और एनसीआर में ऑडी कार में सवार होकर चोरी करने वाले इस शातिर चोर का नाम है रॉबिन उर्फ राहुल. इसने चोरी की ऐसी ही कई वारदातों को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस भी लगातार इसकी तलाश कर रही थी. जिसके चलते पश्चिमी दिल्ली के एंटी ऑटो थेप्ट स्क्वॉयड यानी एएटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल फैलाया.

Advertisement

और शातिर चोर राहुल पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस के लिए यह अपने-आप में एक बड़ी कामयाबी तो थी ही, साथ पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर चोरी की कई महंगी और आलाशीन गाड़िया भी बरामद हो गई हैं. इसमें नोएडा के सेक्टर 17 ए से चुराई गई बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है.

पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली काले रंग की ऑडी ए7 कार भी बरामद कर ली है. पुलिस की मानें तो उसकी चोरी की मॉडस ऑपरेंडी भी कम चौंकाने वाली नहीं है. रॉबिन सिर्फ़ हाई-एंड कारों को ही टार्गेट करता था. इसके लिए वह महंगी कारों से घूमता और रेकी करता था. वह अक्सर सुबह के वक़्त चोरी के लिए निकलता था. और घरों में सो रहे लोगों की नींद का फ़ायदा उठा कर घर से चाबी उठा लेता था.

Advertisement

उन्हीं चाबियों से वह घरों के बाहर खड़ी कारें चुरा लेता था. रॉबिन ने इस तरह से बहुत सी कारें चुराईं हैं. वह इन कारों को आगे बेच देता था. लेकिन इस बार उसकी क़िस्मत दगा दे गई. पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों की बदौलत उसके ठिकाने का पता चल गया और उसकी कहानी खत्म हो गई.

बतातें चलें कि इस शातिर चोर की करतूत का खुलासा नोएडा से एक बीएमडब्लू कार चोरी होने के बाद हुआ. बीती 15 जुलाई की सुबह के 7 बजकर 13 मिनट पर नोएडा के सेक्टर 17ए में एक ऑडी कार रितेश नामक व्यक्ति के घर से थोड़ा आगे आकर रुकी थी. कार में सवार एक युवक पहले उतरकर रितेश के घर में दाखिल हुआ और बाद में वह बाहर आकर रितेश की बीएमडब्लू कार लेकर फरार हो गया था. यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement