Advertisement

जिस कंपनी में 10 साल से करता था काम, वहीं की 65 लाख की लूट, गिरफ्तार

पुलिस को 27 मई को जानकारी मिली थी कि कंपनी के सुपरवाइजर से हथियार के बल पर 65 लाख कैश की लूट हो गई है. जब सुपरवाइजर ने लूट का विरोध किया था तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की थी और हवाई फायरिंग भी की थी. जिसके बाद सुपरवाइजर डर गया था.

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

नोएडा पुलिस ने 27 मई को हुई 65 लाख रुपए लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 4 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम विष्णु, नरेश और कुलदीप हैं. पुलिस के मुताबिक विष्णु उसी कंपनी में कई सालों से ड्राइवर का काम कर रहा था. उसे कैश के मूवमेंट की जानकारी रहती थी. जिसका फायदा विष्णु ने उठाया.

इसी ड्राइवर ने लूट की पूरी साजिश रची और अपने दोस्तों को मिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने विष्णु के बाकी फरार साथियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.

पुलिस को 27 मई को जानकारी मिली थी कि कंपनी के सुपरवाइजर से हथियार के बल पर 65 लाख कैश की लूट हो गई है. जब सुपरवाइजर ने लूट का विरोध किया था तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की थी और हवाई फायरिंग भी की थी. जिसके बाद सुपरवाइजर डर गया था.

पुलिस के मुताबिक विष्णु से पूछताछ में पता लगा है कि उसने इस वारदात में कुल 10 लोगों को शामिल किया था. विष्णु से सभी को बड़ी रकम देने का वादा किया था जिसके बाद लालच में उसके साथी लूट में शामिल हो गए थे. बदमाश दो बाइक पर बैठ कर आए थे. ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली एरिया में कंपनी की कार को रुकवा लिया था. इसी दौरान  बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि विष्णु 10 सालों से कंपनी में काम कर रहा था. इस दौरान उसने कपंनी के निदेशकों का भरोसा कमा लिया था और यही वजह है कि विष्णु को कैश मूवमेंट की भी जानकरी रहने लगी थी. पुलिस का कहना है कि उनकी कोशिश है कि वो जल्द से जल्द फरार बदमाशों को पकड़ सकें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement