Advertisement

नोएडाः ऑटो सवारियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों को अपना शिकार बनाते थे और उनके साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों को अपना शिकार बनाते थे और उनके साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस को लगातार ऑटो सवारियों के साथ लूटपाट की खबरें मिल रही थी. तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी. पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 20 दिन पहले ऑटो में सवार एक महिला से बदमाशों ने लूटपाट की थी.

Advertisement

इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों का सुराग जुटाया और एक एक कर तीन बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहित कुमार, सफरूद्दीन और टीटू के रूप में हुई है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ऑटो, महिला से लूटे गए 4700 रुपये, मोबाइल फोन, डायरी और लूट का अन्य सामान भी बरामद किया है.

इस संबंध में थाना ईकोटेक में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement