Advertisement

नोएडाः BJP प्रत्याशी के चचेरे भाई ने की युवक की हत्या

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बीती रात दनकौर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चचेरे भाई ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां बीती रात दनकौर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चचेरे भाई ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए.

Advertisement

पहला मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात करीब 12 बजे, 25 वर्षीय युवक सागर वर्मा को बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के चचेरे भाई सोनू ने गोली मार दी. उसने सागर को तीन गोली मारी. आनन-फानन युवक को कैलाश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए नोएडा के आला पुलिस अधिकारियों ने कस्बा चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह को निलंबित कर दिया है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि सागर निकाय चुनाव में किसी भी पार्टी को खुलकर सपोर्ट नहीं कर रहा था. इसी बात से आरोपी सोनू ने खफा होकर इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी सोनू ज्वेलरी का कारोबारी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

उधर, दूसरी घटना में नोएडा के सूरजपुर निवासी मोहम्मद शहीद को बदमाशों ने ऑमेक्स मॉल के पास गोली मार दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को एक निजी अस्पताल में कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement