Advertisement

नोएडा: शातिर कार चोर गिरफ्तार, कबाड़ की नंबर प्लेट से करते थे लाखों की कमाई

ये शातिर चोर कुछ ही समय में गाड़ियों का रंगरूप बदल देते थे. पुराना नंबर प्लेट हटाकर नकली नंबर प्लेट लगा देते थे. मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को दबोचा गया है.

गिरफ्तार चोर (फोटो-हिमांशु मिश्रा) गिरफ्तार चोर (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
रविकांत सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

नोएडा पुलिस ने कार चोरों के एक ऐसे शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को नया जन्म दे दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग कबाड़ हो चुकी पुरानी गाड़ियों को खरीदते थे, फिर उसी मॉडल की गाड़ी ये चोरी करते थे, फिर चोरी की गाड़ी पर कबाड़ गाड़ी का चेसिस नंबर और नंबर प्लेट लगा कर खुले बाजार में बेच देते.

Advertisement

सबसे बड़ी बात कि न तो किसी को शक होता और न ही पकड़े जाने का डर था. इस तरह चोरी की गाड़ी बाजार के दाम पर बेची जाती थी. ये शातिर चोर गाड़ियों को नॉर्थईस्ट के राज्यों में बेचा करते थे, जबकि चोरी दिल्ली और एनसीआर में करते थे. ऐसे में इनके पकड़े जाने की संभावना बहुत कम हो जाती थी.

ये शातिर चोर आसानी से पुलिस की पकड़ में आते भी नहीं लेकिन पुलिस के एक मुखबिर को इस गैंग के काम करने का तरीका पता चल गया. फिर उसी ने पुलिस को ये भी बताया कि चोर किस तरह से कहां से गाड़ी चोरी करते हैं. बाद में पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गाड़ी चोरी करते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आए बदमाशों के नाम समीर और मनीष हैं जबकि तीन बदमाश अभी फरार हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ये गैंग अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियों को चोरी कर बेच चुका है. पूछताछ में पता लगा कि ये बदमाश कुछ समय में ही गाड़ी का रंगरूप बदल देते थे. सबसे पहले तो मैगनेट लगे नंबर प्लेट को कार के नंबर प्लेट पर चिपका देते. इसके बाद कार पर ये तुरंत स्टीकर लगा देते ताकि मालिक भी सामने आ जाए तो अपनी गाड़ी ना पहचान सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement