Advertisement

नोएडा सेक्टर 44 के चौकी इंचार्ज समेत 15 लोग गिरफ्तार, रिश्वत लेने का आरोप

पुलिसकर्मी गैंग बनाकर महिला द्वारा लोगों पर झूठा रेप केस लगाते थे, जिसे बाद में रफादफा करने के लिए मोटी रिश्वत वसूलते थे. चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के संरक्षण में दो महिलाओं की मदद से यह गोरखधंधा चल रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राम किंकर सिंह
  • नोएडा,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:21 AM IST

नोएडा पुलिस के चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर झूठा रेप केस लगवाकर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर 44 के चौकी इंचार्ज समेत कुल 15 लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसमें पीसीआर पर तैनात तीन प्राइवेट ड्राइवर, दो महिलाओं और चौकी इंचार्ज शामिल हैं.

आरोप के मुताबिक, पुलिसकर्मी गैंग बनाकर महिला द्वारा लोगों पर झूठा रेप केस लगाते थे, जिसे बाद में रफादफा करने के लिए मोटी रिश्वत वसूलते थे. चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के संरक्षण में दो महिलाओं की मदद से यह गोरखधंधा चल रहा था.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्णा को जब इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 44 की पुलिस चौकी पर तीन आरोपियों को 50 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा. इसके बाद पूछताछ में इस पूरे गैंग पर पर्दाफाश हुआ.

करीब 3-4 दिन पहले कुछ लोगों ने एसएसपी वैभव कृष्णा को सूचना दी गई थी कि सेक्टर 39 थाने के अंतर्गत सेक्टर 44 की पुलिस चौकी के बाहर एक ऐसा गैंग है जो लोगों पर झूठा रेप केस लगाकर पैसों की वसूली करता है. आरोप के अनुसार, एक लड़की सेक्टर 44 पुलिस चौकी से जा रहे किसी व्यक्ति की कार को रुकवाकर उसकी कार मे बैठकर थोड़ी दूर चलकर ऐसी जगह उतरती थी. जहां सेक्टर 44 पुलिस चौकी की पीसीआर खड़ी होती है और उतरने के बाद वो लड़की पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों से शिकायत करती थी कि उसके साथ ब्लात्कार हुआ है.

Advertisement

इस सूचना पर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी उक्त लड़की और तथाकथित अभियुक्तों को चौकी लेकर आते थे जहां पर लड़की पक्ष की तरफ से भी कुछ व्यक्ति आते थे. इसके बाद अभियुक्तों के ब्लैकमेल किया जाता था और फैसले के नाम लोगों से रिश्वत ली जाती थी.

इस मामले में चौकी इंचार्ज सेक्टर 44 सुनील शर्मा, तीन आरक्षी- मनोज, अजयवीर, देवेंद्र, पीसीआर 50 के तीन प्राइवेट ड्राइवर और 2 महिलाओं को मिलाकर कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement