Advertisement

तेज रफ्तार बनी जानलेवा, एक्सप्रेस वे पर कार पलटने से युवक की मौत

तेज रफ़्तार और आगे निकलने की होड के चलते नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

तेज रफ़्तार और आगे निकलने की होड के चलते नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.

यह दर्दनाक सड़क हादसा नोएडा के सेक्टर 135 के पास हुआ. दरअसल, एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही मारुति ईको, लिम्बोसिन और स्विफ्ट डिजायर कार में आगे निकालने की होड़ मची हुई थी. इसी दौरान लिम्बोसिन कार से आगे निकालने की कोशिश में स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो गई.

Advertisement

उसने लिम्बोसिन कार को साइड मारते हुए ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी लिम्बोसिन कार ने मारुति ईको कार को साइड से टक्कर मार दी. गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण मारुति ईको कार पलटती हुई हाई-वे से सटे नाले में जा गिरी.

मारुति ईको कार चला रहा 28 वर्षीय युवक अरशद उसमें बुरी तरह फंस गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरशद को गाड़ी से बाहर निकालकर जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मगर डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

जबकि लिम्बोसिन और स्विफ्ट डिजायर कार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसी दौरान पुलिस को हादसे के लिए जिम्मेदार स्विफ्ट डिजायर कार का पता चल गया. और पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें पूरी घटना को साफ देखा जा सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement