Advertisement

नोएडाः नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जबकि इनके पास से 1 लाख 55 हजार के अधबने नोट भी मिले हैं.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जबकि इनके पास से 1 लाख 55 हजार के अधबने नोट भी मिले हैं.

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की टीम ने छापामार कर इस गिरोह को पकड़ा. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. ये सभी पिछवे 5 माह से हबीबपुर गांव में रहकर अपना गोरखधंधा चला रहे थे. पुलिस ने इनके पास से एक प्रिंटर और लाखों रुपये की नकली करेंसी बरामद की है.

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि इनका गैंग बाजार में अब तक लगभग 18 लाख रुपये चला चुका है. इस गिरोह के पकड़े गए सदस्यों की पहचान दीपक कुमार, नासिर, शाहरुख और नफीस के रूप में हुई है. ये सभी मिलकर नकली नोटों की कालाबाज़ारी में लगे हुए थे.

डीआईजी लव कुमार ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड रेहान अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. रेहान का पिता अहसान पहले भी पाकिस्तन से नकली नोट लाने के आरोप में जेल भी जा चुका है. पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को कोर्टे पेश कर जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement