Advertisement

नोएडा: गिरफ्त में फर्जी दरोगा, वर्दी पहनकर लोगों को था धमकाता

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो पुलिस की वर्दी पहन कर घूमा करता था. पुलिस की वर्दी में लोगों को धमका कर अवैध वसूली कर रहा था.

गिरफ्तार फर्जी दारोगा गिरफ्तार फर्जी दारोगा
हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो पुलिस की वर्दी पहन कर घूमा करता था. पुलिस की वर्दी में लोगों को धमका कर अवैध वसूली कर रहा था. नोएडा पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कोई दरोगा, जिसके कंधे पर दो स्टार लगे हैं, वो कभी बाजार में तो कभी नोएडा के बड़े मॉल में लोगों को धमकाता फिरता है और मौका देखकर वसूली भी कर लेता है.

Advertisement

इस बीच पुलिस को मंगलवार देर शाम पता लगा कि सेक्टर 39 थाने के इलाके वाले एक बड़े मॉल में दरोगा लोगों पर और दुकान वालों पर रौब झाड़ रहा है और अवैध उगाही की कोशिश कर रहा है. पुलिस के मुताबिक, उस वक्त वो एक स्पॉ मालिक को धमका कर मुफ्त में मसाज करवाने के लिए कह रहा था.

इसके बाद पुलिस की एकर टीम तुरंत मॉल पहुंची और दरोगा से उसका पहले आई कार्ड मांगा. पहले तो दरोगा ने पुलिस वालों को अपनी बातों में उलझाना चाहा लेकिन जब पुलिस वालों ने उससे बार बार आई कार्ड मांगा तो उसने सब इंस्पेक्टर प्रशांत संसारवाल के नाम से बना एक आई कार्ड दिखा दिया, लेकिन पुलिस की टीम को उस पर शक हो गया.

इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उसे सेक्टर 39 के थाने ले गई, जहां उसने थोड़ी देर बाद ही पुलिस को बता दिया कि उसका नाम प्रशांत संसारवाल नहीं है, बल्कि उसका असली नाम नीरज तोमर है. जांच में पता लगा है कि नीरज नोएडा के रबूपुरा का रहने वाला है. नीरज ने प्रशांत संसारवाल के नाम से जाली आई कार्ड बनवा रखा था.

Advertisement

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और नीरज से लगातार पूछताछ कर रही है कि वो कब से पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहा है और अब तक कितने लोगों से अवैध वसूली कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement