Advertisement

नोएडा: फिल्म सिटी में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

घायल बदमाश पर लूट, चैन स्नैचिंग जैसे दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस इनका और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

घटनास्थल पर पुलिस घटनास्थल पर पुलिस
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

  • आरोपी पर लूट, चैन स्नैचिंग जैसे कई मामले हैं दर्ज
  • पुलिस ने किए जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद

नोएडा के अट्टा में चैकिंग के दौरान बाइक सवार और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश पर लूट, चैन स्नैचिंग जैसे दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस इनका और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक अपाचे बाइक, तमंचा सहित कुछ जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं.

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

थाना सेक्टर 20 पुलिस इलाके में गुरुवार तड़के सुबह करीब 6 बजे सेक्टर 18 स्थित अट्टा पीर चौराहे पर चैकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध परिस्थिति में आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों फिल्म सिटी की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे.

पुलिस की जबावी फायरिंग में फूलसिंह नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि इसके दूसरे साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार बदमाश फूल सिंह गुर्जर गांव अच्छेजा थाना बादलपुर ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है जबकि उसका साथी चंदन जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 नोएडा का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement