शामली मुठभेड़ः UP पुलिस के घायल जवान अंकित की इलाज के दौरान मौत

यूपी के शामली जिले में जधेड़ी गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में घायल हुए यूपी पुलिस के जवान अंकित तोमर की उपचार के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई. उस मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया था.

Advertisement
UP पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना दी UP पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना दी
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

यूपी के शामली जिले में जधेड़ी गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में घायल हुए यूपी पुलिस के जवान अंकित तोमर की उपचार के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई. उस मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया था.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात यूपी के जनपद शामली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान गोली लगने से एक थानेदार और सिपाही अंकित तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसमें सिपाही अंकित की हालत नाजुक थी, लिहाजा उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

सिपाही अंकित का इलाज कर रहे डॉक्टर एमएस बटोही ने बताया था कि उसके सिर में दो गोली लगी थी. वह ब्रेन डेड की स्थिति में थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बृजेश नारायण सिंह के आदेश पर अंकित के इलाज के लिए तीन न्यूरोसर्जन का पैनल बनाया गया था. जिसमें जिला अस्पताल, जेपी अस्पताल के न्यूरोसर्जन शामिल थे.

बुधवार को दिनभर अंकित को लेकर अफवाहें आती रहीं कि अंकित की मौत हो चुकी है, लेकिन बाद में पुलिस ने इस बात खंडन किया था. मगर बुधवार की रात में यूपी पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करके अंकित की मौत की सूचना दी.

शामली के एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक मंगलवार की देर रात हुई उस मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश साबिर मारा गया था. इससे पहले भारी पुलिस बल ने उसके घर पर छापा मारा था. जहां पुलिस टीम को देखते ही साबिर ने अंधाधुंध फायरिंग की थी.

Advertisement

जिसमें उसकी गोली लगने से सिपाही अंकित और थानाध्यक्ष कैराना भागवत सिंह घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि अंकित के सिर में दो गोली लगी थी.

शहीद सिपाही अंकित तोमर बागपत जिले के बाजितपुर गांव के मूल निवासी थे. वे अपने पीछे 3 वर्ष की बेटी और 3 माह का बेटा छोड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उनके पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement