Advertisement

नोएडा डबल मर्डरः दादा ने कहा- हत्या नहीं कर सकता उनका पोता

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. गौर सिटी के फ्लैट में मिली मां और बेटी की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. पुलिस को घर के 15 वर्षीय बेटे पर शक है, जो घटना के बाद से ही लापता है. लेकिन परिजनों का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकता.

पुलिस नाबालिग किशोर की तलाश कर रही है पुलिस नाबालिग किशोर की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. गौर सिटी के फ्लैट में मिली मां और बेटी की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. पुलिस को घर के 15 वर्षीय बेटे पर शक है, जो घटना के बाद से ही लापता है. लेकिन परिजनों का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकता.

Advertisement

शक के घर में आए मृतक महिला के बेटे और बच्ची के भाई को लेकर उसके दादा और चाचा का कहना है कि वह लड़का बेहद कमजोर टाइप का है. वहां के लोगों का भी कहना यही है कि वह नाबालिग है और नासमझ किस्म का लड़का है. लगता नहीं वो ऐसा कर पाएगा.

दादा का कहना है कि उनके पोते को कोई पीछे से गाइड कर रहा था. पोता गायब है इससे उसकी जान को भी खतरा लगता है. वो अकेले ऐसा नहीं कर सकता. गायब किशोर के दादा और चाचा अपील कर रहे हैं कि वह जहां भी छिपा है वापस आ जाए.

शुरूआती जानकारी के मुताबिक वह लड़का मंगलवार की शाम 7 बजकर 35 मिनट को फ्लैट की लिफ्ट से नीचे आ रहा है. सीसीटीवी में 5 से 10 मिनट बाद वह मार्केट में खाना लेते हुए नजर आ रहा है. फुटेज में वह अकेला दिख रहा है. मां और बेटी लॉबी में इंतजार करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद 8 बजकर 16 मिनट पर तीनों खाना लेकर ऊपर जा रहे हैं. अब इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस लड़के की तलाश कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस को मंगलवार देर रात एक कॉल मिली थी कि गौर सिटी, 11th एवेन्यू के फ्लैट नंबर 1446 में मां और 10 साल की बेटी की लाश पड़ी है और फ्लैट बाहर से बंद है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फ्लैट का दरवाजा खोला तो उनको एक बेडरुम में मां और बेटी की लाश मिली.

जिनकी पीट-पीट कर और धारदार हथियार से गोदकर गला हत्या की गई थी. पुलिस को मौके से एक क्रिकेट बैट और एक धारदार कैंची बरामाद हुई है जिस पर खून लगा हुआ था. दरअसल वो फ्लैट अग्रवाल फैमिली का है जिनका टाइल्स का कारोबार है. काम के सिलसिले में वो अहमदाबाद गए हुए थे.

4 तारीख के शाम से परिवार के लोग घर मे मौजूद मां और बच्चो से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब कई घंटो तक कोई संपर्क नही हुआ तब उन्होंने घर के पास रह रहे रिश्तेरदारो से संपर्क साधा. जब रिश्तेदार घर पहुंचे. तब फ्लैट बाहर से बंद था और न्यूज़पेपर बाहर पड़ा था. उन्होंने खिड़की तोड़ कर अंदर झांका तो उन्हें मां अंजली और बेटी की लाश नजर आई जिसके पास पुलिस को सूचना दी गई.

फिलहाल पुलिस ने दोनो लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अब पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों के आने का इंतजार कर रही है जिनके बयान के आधार पर ही साफ हो पाएगा कि हत्या की वजह किसी से कोई रंजिश तो नहीं. पुलिस ने गायब बेटे को तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement