
दिल्ली से सटी हाईटेक सिटी नोएडा में एक के बाद एक अपराधिक वारदातों से सनसनी फैल रही है. ताजा मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस -वे क्षेत्र के सेक्टर-134 नोएडा में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन की गोली मारकर हत्या का है.
नोएडा में जेपी. कॉसमॉस एंड क्लासिक के टावर 63 के एफ़ एम जी ऑफ़िस सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करने वाले पंकज कुमार मिश्रा को बाइक सवार दो बदमाशों ने सोसायटी के अंदर गोली मर दी. जिसे इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल में ले जाया गया और वहां के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इलेक्ट्रीशियन पंकज कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले का मूल निवासी है और यहां पर सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले पर मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करवाई है. ये घटना आज सुबह करीब आठ बजे की है, जब इलेक्ट्रीशियन को गोली मरकर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उसे नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों की माने तो की पंकज मिश्रा की पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते पति - पत्नी में काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था.
इसके चलते मृतक की पत्नी ने अपने पति से निजात पाने के लिए महिला आयोग में शिकायत कर पति से तलाक की अपील की थी, जिसे दोनों परिवार के सदस्यों ने करीब एक सप्ताह पूर्व ही आपसी समझौता करा दिया था और इसके बाद आज सुबह पंकज मिश्रा की गोली मरकर हत्या कर दी गई. इस पर मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या की आशंका जताई है.
वहीं पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो आज सुबह पंकज मिश्रा नमक युवक जो सेक्टर -132 जेपी कॉसमॉस सोसायटी में जब अपने आवास से सोसायटी में काम करने आ रहा था तभी एक बाइक सवार बदमाश ने उसे गोली मार दी. पंकज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था और रस्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी पर अपने ही पति की हत्या करवाने के आरोप के मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.