Advertisement

गिरफ्त में एक्सप्रेसवे के लुटेरे, गाड़ियों पर पत्थर मार लूट को देते थे अंजाम

नोएडा पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने अबतक नए बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 60 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है. इस गैंग में करीब 12 बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है.

पत्थर मार गैंग के सदस्य गिरफ्तार पत्थर मार गैंग के सदस्य गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

नोएडा पुलिस ने चार हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग हाईवे पर चल रही गाड़ियों पर पहले पत्थर मारते थे फिर गाड़ी अगर रुक जाती थी तो उसे लूट लिया करते थे. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने अब तक नए बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 60 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. इस गैंग में करीब 12 बदमाश हैं. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

नोएडा पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से उन्हें पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात की शिकायतें मिल रही थीं और शिकायतों में से ज्यादातर का कहना था कि पहले उनकी चलती गाड़ी पर पत्थर आकर लगा, जिसे देखने के लिए जैसे ही वे कार रोकते थे उन्हें बदमाशों का झुंड घेर लेता था. इसके बाद वो उनके सारे कीमती सामान लूट कर चला जाता था.

इस गिरोह को दबोचने के लिए नोएडा पुलिस ने एक टीम बनाई. टीम ने पीड़ितों से बात की और जिस इलाके में ज्यादातर वारदात को अंजाम दिया जाता था वहां पुलिस ने मुखबिरों से बात की, फिर पुलिस ने सचिन, बादल और करण को गिरफ्तार किया. इसके बाद सचिन नाम का एक और बदमाश पकड़ा गया. पुलिस ने इनके पास से लूट के 18 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इसके अलावा बदमाशों के पास से करीब 30 हजार कैश और एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है.

Advertisement

लूट का सामान

पुलिस का कहना है कि इस गैंग का सरगना करण था, जो कि सचिन के साथ मिलकर गैंग चलाता था. ये लोग अलग-अलग ग्रुप में बंटे होते थे और बड़े-बड़े पत्थर एक्सप्रेसवे पर चल रही गाड़ियों पर मारते थे. इनके गैंग के कुछ बदमाश पहले खड़े रहते, जो जा रही गाड़ियों की जानकारी आगे वाले बदमाशों को बताते जिसके बाद वो गाड़ियों पर पत्थर मारते थे. पुलिस का कहना है कि अब तक पूछताछ में गैंग ने करीब 60 वारदात को अंजाम देने की बात मान ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement