Advertisement

एक्शन मोड में UP पुलिस, 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार

जिस दिन से SSP अजयपाल शर्मा शामली से ट्रांसफर होकर नोएडा आए हैं, राजधानी से सटे इस आपराधिक बहुलता वाले इलाके में धड़ाधड़ गिरफ्तारियां होने लगी हैं.

नक्सली कमांडर सुधीर भगत गिरफ्तार नक्सली कमांडर सुधीर भगत गिरफ्तार
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नोएडा,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट के नतीजे उम्मीद से बढ़कर मिलने लगे हैं. योगी की पुलिस की सक्रियता के चलते राजधानी दिल्ली के पास से एक 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिस दिन से SSP अजयपाल शर्मा शामली से ट्रांसफर होकर नोएडा आए हैं, राजधानी से सटे इस आपराधिक बहुलता वाले इलाके में धड़ाधड़ गिरफ्तारियां होने लगी हैं. अजयपाल शर्मा का खौफ इस कदर है कि उनके पदभार ग्रहण किए महीना भर भी नहीं हुआ है और कई कुख्यात अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर करने लगे हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोमवार की आधी रात के करीब 11.30 बजे नोएडा के सेक्टर 20 में शातिर नक्सली सुधीर भगत को गिरफ्तार किया गया. सुधीर भगत बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सुधीर भगत एक नक्सली कमांडर रह चुका है.

बीता रात नोएडा के हरौला का नजारा बेहद गहमा-गहमी वाला रहा. नोएडा के थाना सेक्टर 20 के अंदर सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी बेहद अलर्ट, हथियारों से लैस, लाइन से लगी गाड़ियां. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अचानक नोएडा के नए कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा अपनी गाड़ी में बैठकर एक बड़ी रेड पर निकल पड़ते हैं.

उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे पुलिस की लगभग 20 गाड़ियों का काफिला होता है. जिसमें करीब 150 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. अचानक पुलिस का ये काफिला नोएडा के हरौला के एक घर के पास रुक जाता है. SSP अजय पाल शर्मा  पिस्टल लेकर पैदल ही एक घर की तरफ चल देते हैं.करीब 4 मंजिला घर के एक कमरे पर जाकर रुकती है पुलिस और इसके बाद कमरे के बाहर लगे ताले को तोड़ा जाता है. अजय पाल शर्मा बेहद तेजी से साथी पुलिसकर्मी के साथ कमरे के भीतर दाखिल होते हैं और कमरे के अंदर से एक शख्स को पकड़कर बाहर लाते हैं.

Advertisement

यह संदिग्ध कोई और नहीं बल्कि बिहार का मोस्ट वांटेड नक्सली एरिया कमांडर सुधीर भगत है. मौके पर ही SSP अजय पाल शर्मा ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नक्सली एरिया कमांडर है और उसने कई ब्लास्ट किए हैं. पुलिस के मुताबिक, सुधीर भगत फर्जी पहचान पत्र के जरिए हरौला के मकान में साल 2015 से किराए पर रह रहा था.

सुधीर भगत गाजियाबाद के मोदीनगर के दिव्य ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था. सुधीर भगत पर आरोप है कि उसने बिहार में कई हत्याएं की हैं साथ ही उस पर कई नरसंहार में शामिल होने के आरोप भी हैं.

सेक्टर 20 पुलिस को इत्तला मिली थी कि यह इंजीनियर नक्सल एरिया कमांडर हरौला के घर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से सुधीर भगत के पास से एक पिस्टल भी मिली है.

फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सुधीर भगत के और कौन-कौन से साथी यहां छिपे हुए हैं और किस तरह से वह नक्सल गतिविधियों को नोएडा में रहते हुए अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पुलिस सुधीर भगत से पूछताछ में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement