Advertisement

स्कूल का छज्जा गिरा, छात्र के शरीर से आर-पार हो गया सरिया, ICU में भर्ती

यूपी के ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में जरजर छज्जे पर खेल रहा एक बच्चा छज्जे समेत जमीन पर आ गिरा. इस दौरान एक लोहे का सरिया उसके शरीर के आर-पार हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में छज्जे का सरिया काटकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से सरिया निकल कर उसकी जान बचाई.

डॉक्टरों ने एक घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे के शरीर से सरिया निकाला डॉक्टरों ने एक घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे के शरीर से सरिया निकाला
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में जर्जर छज्जे पर खेल रहा एक बच्चा छज्जे समेत जमीन पर आ गिरा. इस दौरान एक लोहे का सरिया उसके शरीर के आर-पार हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में छज्जे का सरिया काटकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से सरिया निकल कर उसकी जान बचाई.

मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का है. जहां ढुंढेरा गांव के जूनियर स्कूल की कक्षा 8 में ललित नामक छात्र पढ़ता है. छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल की छत पर खेलने लगा. तभी अचानक छत का छज्जा टूटकर गिर गया और छज्जे के साथ-साथ ललित भी नीचे आ गिरा. जरजर छज्जे से निकला नुकीला सरिया बच्चे की बगल में घुसकर आर-पार हो गया.

Advertisement

मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने आनन-फानन में छज्जे से सरिया को काटकर अलग किया और बच्चे को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने लगभग एक घंटे तक ऑपरेशन कर सरिये को बच्चे के शरीर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई.

इस सारे प्रकरण से स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई. मैनेजमेंट ने कभी नहीं सोचा था कि इससे कोई हादसा भी हो सकता है. गनीमत रही कि कोई बच्चा गिरते हुए छज्जे के नीचे नहीं आया. ये हादसा किसी की जान भी ले सकता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement