Advertisement

हाइवे पर लूटकर मार्केट में बेचते थे सामान, पूरा गैंग अरेस्ट

ये गैंग माल भरे हुए ट्रकों को निशाना बनाता था. हाइवे पर जाने वाले मालवाहक ट्रकों को हथियार के दम पर रोकना और फिर उसमें लूट कर फरार हो जाना इनका पेशा था. लूटे गए सामान को यह लोकल मार्केट में बेचते थे. इस तरह से लंबे वक्त से इनका लूटपाट का धंधा चल रहा था.

गिरफ्तार किए गए आरोपी गिरफ्तार किए गए आरोपी
जावेद अख़्तर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST

नोएडा एसटीएफ ने लूट करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. ये गैंग हथियारों के बल पर दिन-दहाड़े हाइवे पर लूट करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग के सरगना नवनीत सहित संदीप, भानू तोमर, करन थोडिया, बदल शर्मा, नितिन, राहुल, राकेश और बलराम को जेल भेज दिया गया है. ये सभी हथियारों के बल पर दिन दहाड़े हाइवे पर जा रहे ट्रकों व ट्रकों में रखे सामान को लूट लेते थे और ड्राइवर को बंधक बनाकर फरार हो जाते थे.

Advertisement

लूट गए ट्रकों की निशानदेही पर एसटीएफ ने इनसे एक होण्डा सिटी कार, दो इको गाड़ी और ट्रकों से लूटे हुए 383 मोबाइल, नब्बे जोड़ी जूते, ग्यारह जोड़ी सैंडिल, बेल्ट, एलईडी, टीएफटी, कम्प्यूटर, एलईडी बल्ब, दो तमंचे समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

शातिर लुटेरे नवनीत, संदीप, भानू तोमर, करन थोडिया, बदल शर्मा, नितिन, राहुल, राकेश, और बलराम हैं जो एनसीआर के निवासी हैं. इनका सरगना नवनीत है जो दिल्ली सहित एनसीआर में काफी समय से कई मामलों में वांछित चल रहा था.

यह बदमाश लूटे हुए सामान को पहले इकठ्ठा करते थे और फिर राजेश नाम के अपराधी जिसे गिरफ्तार किया गया है के सहयोग से लोकल मार्केट में बेच देते थे. ऐसे ही बीते दिनों थाना इकोटेक तीन क्षेत्र में ट्रक में रखे मोबाइल को लूटने का भी पर्दाफाश हुआ है. इनके कब्जे से साढ़े तीन सौ से अधिक मोबाइल भी बरामद हुए हैं. वहीं, अलग-अलग जगहों से ट्रकों से लूटा हुआ भरी संख्या में सामान भी बरामद हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement