Advertisement

नोएडा एसटीएफ ने किया 50 लाख की लूट का खुलासा, वॉन्टेड गिरफ्तार

नोएडा एसटीएफ ने एक पशु व्यापारी के साथ की गई पचास लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है. इस संबंध में एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर इनामी बदमाश सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है. इस लूट को अंजाम देने के बाद सौरभ ने अपने दो साथियों को भी मार डाला था.

एसटीएफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर वॉन्टेड सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया एसटीएफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर वॉन्टेड सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

नोएडा एसटीएफ ने एक पशु व्यापारी के साथ की गई पचास लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है. इस संबंध में एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर इनामी बदमाश सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है. इस लूट को अंजाम देने के बाद सौरभ ने अपने दो साथियों को भी मार डाला था.

दिसम्बर 2015 में एक बड़े पशु व्यापारी से आगरा में 50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले में शातिर बदमाश सौरभ सिंह निवासी मथुरा को पुलिस तभी से तलाश कर रही थी. उसके सिर पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Advertisement

इस मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने वॉन्टेड बदमाश सौरभ सिंह को नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र से बुधवार की सुबह गिरफ़्तार कर लिया. एसटीएफ ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

एसटीएफ ने बताया कि घटना के बाद सौरभ और उसके साथियों के बीच लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें सौरभ ने अपने साथी सोनू उर्फ सोमवीर और दिनेश उर्फ दिन्ने की हत्या कर दी थी. और सबूत छिपाने के लिए उनके शव नहर में फेंक दिए थे. बाद में सोनू का शव थाना अछनेरा, आगरा और दिनेश का शव फ़तेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र की नहर से बरामद हुआ था.

गौरतलब है कि 50 लाख की इस लूट में दिनेश और सोनू के सिर पर भी 15-15 हज़ार का इनाम घोषित था. एसटीएफ के मुताबिक लूट के बाद छिपने के दौरान सौरभ ने धुलिया, महाराष्ट्र में अपने 3 साथियों के साथ एक व्यापारी से फिर 50 लाख की लूट की थी. आगरा और मथुरा के कई व्यापारी इस गैंग के निशाने पर थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement