Advertisement

पंखे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, पति के खिलाफ हत्या का केस

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने उसके पति और उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नोएडा,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने उसके पति और उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मामला नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव का है. जहां मंगलवार को 31 वर्षीय विवाहिता सुगंधा गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उसकी लाश सुबह के वक्त कमरे में लगे पंखे से लटकी मिली थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय चौधरी ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाली सुगंधा गुप्ता का शव कल सुबह पंखे से लटका मिला था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सुगंधा के पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने थाना फेस 3 में उसके पति आशीष शर्मा और उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

डीएसपी ने बताया कि आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस कथित प्रेमिका का नाम इस मामले में आया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सुगंधा और आशीष शर्मा ने प्रेम विवाह किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement