Advertisement

नोएडा: बच्चा चोरी की फैलाता था अफवाह, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

सुशील ने गांव वालों से ये भी झूठ बोला कि उसने कार सवार बच्चा चोर गैंग के लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर गोलियां चला दी और फरार हो गए.

आरोपी युवक (फोटो-अरविंद ओझा) आरोपी युवक (फोटो-अरविंद ओझा)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

देश भर में लगातार बच्चा चोरी की अफवाहें फैलती जा रही हैं. इन अफवाहों से कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो बच्चा चोरी की अफवाह फैलाता था. आरोपी युवक का नाम सुशील है और नोएडा पुलिस ने उसको ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के नगली वाजिदपुर गांव में आरोपी ने लोगों के बीच अफवाह फैला दी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार बच्चा चोर गैंग ने गांव के ही 3 बच्चों का अपहरण कर लिया. साथ ही सुशील ने गांव वालों से ये भी झूठ बोला कि उसने कार सवार बच्चा चोर गैंग के लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर गोलियां चला दी और फरार हो गए.  सुशील ने यूपी डायल 100 पर भी कॉल कर बच्चा चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा दी.

हालांकि पुलिस जब मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की तो बात कुछ और ही निकली. जिन बच्चों के चोरी होने की अफवाह फैलाई गई थी, उनके घर जब पुलिस पहुंची तो वे अपने घर पर ही मिले और परिवार वालों ने अपहरण की किसी भी घटना से साफ इनकार किया. लिहाजा नोएडा पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को जान-माल का नुकसान पहुंचाने के जुर्म में धारा 274/2019, धारा 116/193/200  के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से अपील की है कि जब भी अपको कभी बच्चा चोरी की सूचना मिले या 'बच्चा चोर' का शोर सुनाई पड़े तो तुरंत 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दें. पुलिस प्रशासन ने बताया कि ज्यादातर बच्चा चोरी की शिकायतों की जब जांच पड़ताल की जाती है तो वह केवल अफवाह ही साबित होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement