
पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में शादी से महज चंद रोज पहले होने वाले पति और उसके परिजनों ने लड़की को जला दिया. लड़की के परिजनों ने इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार रात की यह घटना प्रदेश के शातिर बाजार सब डिविजन के राधाकिशोर बंधु गांव की है. लड़की सुप्रिया चौधरी 17 साल की नाबालिग और खोवाई जिले के कल्याणपुर की निवासी बताई जाती है. बताया जाता है कि सुप्रिया की फेसबुक पर राधाकिशोर बंधु गांव के 25 वर्षीय अजय रूद्र पॉल से दोस्ती हो गई.
चैटिंग के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई और सुप्रिया, अजय के साथ घर से भाग गई. घर से भागने के बाद दोनों अजय के घर पर ही परिवार के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे. दोनों ही परिवारों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद इस रिश्ते को शादी कर आधिकारिक रूप देने की सहमति बन गई.
दोनों की शादी के लिए 11 दिसंबर की तारीख भी तय कर दी गई. हालांकि सुप्रिया, अजय के घर पर ही उसके साथ रहती रही. बताया जाता है कि शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अजय ने सुप्रिया पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी.
चीख- पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सुप्रिया लगभग 90 फीसदी जल चुकी थी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जीबी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सुप्रिया ने दम तोड़ दिया.
रिश्तेदारों ने पति को पकड़ पुलिस को सौंपा
सुप्रिया की मौत के बाद आक्रोशित उसके रिश्तेदारों ने पति अजय को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. शनिवार को मृतका के परिजनों ने शांतिर बाजार थाने में अजय और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.