Advertisement

मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश अर्जुन राणा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पीएसी कर्मी की पत्नी का हत्यारोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अर्जुन राणा को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ मेरठ के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के 15 मामले दर्ज हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई
मुकेश कुमार
  • मेरठ,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पीएसी कर्मी की पत्नी के हत्यारोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अर्जुन राणा को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ मेरठ के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के 15 मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ की मेरठ फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षक धर्मेद्र यादव की टीम को मुखबिर से मंगलवार देर रात सूचना मिली कि छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात पीएसी कर्मी ब्रजपाल सिंह की पत्नी सुमन की हत्या और बेटे कवींद्र पर जानलेवा हमला करने वाला अर्जुन राणा आया है.

Advertisement

वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर कैंट स्टेशन की तरफ से डी बाबा तिराहे होते हुए सदर बाजार की तरफ किसी घटना को अंजाम देने आने वाला है. इस पर टीम ने थाना सदर बाजार पुलिस के साथ इलाके की घेराबंदी की. इस बीच आए बाइक सवार बदमाशों और टीम के बीच हुई फायरिंग में अर्जुन राणा घायल हो गया.

वहीं उसका साथी फायरिंग करते हुए जंगल से होते हुए भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायल इनामी को इलाज लिए अस्पताल ने भर्ती कराया गया है. 12वीं पास अर्जुन के खिलाफ नौचंदी व मेडिकल थाने में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में 15 मुकदमें दर्ज हैं.

बताते चलें कि हाल ही में मेरठ पुलिस ने शहर के पल्लवपुरम इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे कार लूटकर भाग रहे कुख्यात बदमाश मंसूर को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि दो बदमाश गोलीबारी करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए थे. मुठभेड़ में मारे गये बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया था कि मेरठ की जाग्रति विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ऋषि कुमार देर रात दौराला से अपनी वैगनआर कार से घर लौट रहे थे. पल्लवपुरम इलाके में पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. उनकी कार लूटकर वहां से भाग निकले.

कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरु की. गांधी बाग के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि शेष दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस घायल बदमाश को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement