Advertisement

नाबालिग से कराया कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल के पिता का मर्डर

दिल्ली पुलिस ने नजफगढ के कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल के पिता कृष्ण कुमार के कत्ल में शामिल एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है. कृष्ण कुमार की हत्या गैंगवार का नतीजा थी. ये कत्ल कुछ साल पहले हुए कत्ल का बदला लेने के लिए किया गया था. आरोपी से पूछताछ के दौरान मिले सबूत के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

गैंगस्टर मंजीत महल के पिता कृष्ण कुमार का हुआ कत्ल गैंगस्टर मंजीत महल के पिता कृष्ण कुमार का हुआ कत्ल
मुकेश कुमार/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नजफगढ के कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल के पिता कृष्ण कुमार के कत्ल में शामिल एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है. कृष्ण कुमार की हत्या गैंगवार का नतीजा थी. ये कत्ल कुछ साल पहले हुए कत्ल का बदला लेने के लिए किया गया था. आरोपी से पूछताछ के दौरान मिले सबूत के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी को कपिल सांगवान गैंग ने हत्या को अंजाम देने के लिये अपने साथ मिलाया था. कपिल सांगवान और मंजीत महल की सालों पुरानी दुश्मनी है. दोनों ही इस वक्त जेल में है. दोनो ही गैंग अब तक एक-दूसरे के कई करीबियों का कत्ल कर चुके हैं. कुछ वक्त पहले सांगवान के जीजा का कत्ल मंजीत महल ने करवाया था.

इसी वजह से वह अपने गैंग के सदस्यों से मंजीत के पिता का कत्ल करने के लिए कह रहा था. 29 जनवरी को जब मंजीत महले के पिता कृष्ण कुमार मित्राउ गांव में अपने घर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे, उसी वक्त आरोपी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और अधाधुंध फायरिंग करके कृष्णकुमार का कत्ल करके फरार हो गये थे.

पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. इसके आधार पर पुलिस नें शिनाख्त की तो आरोपियों का पता चला. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नाबालिग लड़का बाकी आरोपियों अंकुश, अनिल, दीपक और दूसरे साथियो से मिलने के लिये आ रहा है. पुलिस टीम सक्रिय हो गई. आरोपी जैसे ही पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement