Advertisement

ओडिशा में बड़ी लूट, बाइक और SUV से आए 10 नकाबपोश, कैश वैन रोकी...हथियार ताने और ले उड़े 1.73 करोड़

कटक के एसपी ने कहा कि हमने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. विभिन्न स्थानों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट को सील कर दिया है. हम पड़ोसी जिलों की पुलिस के भी संपर्क में हैं.

ओडिशा के कटक में 10 नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से 1 करोड़ 73 लाख रुपए लूट लिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर) ओडिशा के कटक में 10 नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से 1 करोड़ 73 लाख रुपए लूट लिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

ओडिशा में एटीएम कैश वैन से करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने कटक जिले में एक एटीएम कैश वैन से 1.73 करोड़ रुपये लूट लिए. यह घटना जिले के आठगड़ इलाके में गोदीझरिया रोड पर हुई. पुलिस के मुताबिक, एसयूवी और मोटरसाइकिलों सवार करीब 10 हथियारबंद लोगों ने कैश वैन को रोका और लूटपाट की.

Advertisement

कैश वैन के सुरक्षा गार्ड रंजन कुमार देहुरी ने पुलिस को बताया, 'हम गोदीझरिया में एक एटीएम मशीन में नकदी डालने के बाद लौट रहे थे, तभी एक एसयूवी हमारे सामने रुकी. पिस्तौल और धारदार हथियार लेकर 8 से 10 नकाबपोश लोगों ने हमें धमकाया और मेरी राइफल छीन ली. फिर वे नकदी से भरा ट्रंक लेकर मौके से फरार हो गए.' कैश लोडर संजय स्वैन ने बताया कि अपराधियों ने नकदी का ट्रंक छीनने के बाद उनके मोबाइल फोन भी छीन लिये. 

पुलिस ने लूटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कीं

पुलिस ने बताया कि कैश वैन में ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी और एक कैश लोडर सहित चार लोग थे. लूट की सूचना मिलने के बाद कटक (ग्रामीण) एसपी मिहिर पांडा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी ने कहा, 'हमने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. विभिन्न स्थानों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट को सील कर दिया है. हम पड़ोसी जिलों की पुलिस के भी संपर्क में हैं.'

Advertisement

एसबीआई ATM में पैसे डालकर लौट रही थी कैश वैन

पुलिस के मुताबिक कैश वैन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे डालकर आठगड़ से तिगरिया की तरफ जा रही थी, जब यह वारदात हुई. सुनसान रास्ते में लूटेरों ने पहले गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिससे वैन की विंडस्क्रीन टूट गई. ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाया. वैन में सवार सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ कुछ समझ पाते उससे पहले ही हथियारबंद लूटेरों ने गाड़ी को घेर लिया और बंदूक की नोंक पर नकदी से भरा ट्रंक लेकर फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement