Advertisement

ओडिशा में चौंकाने वाली घटना, डेड चिकन खिलाने से नाराज शख्स ने दो लोगों की कर दी हत्या

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में डेड चिकन खिलाने से नाराज शख्स ने दो लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस थाने में आकर सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसने बताया कि शवों को कहां फेंका था. आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
अजय कुमार नाथ
  • सुंदरगढ़,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में शख्स ने मामूली बात पर दो लोगों की हत्या कर दी. आरोपी का कहना है कि इन दोनों लोगों ने ने उसे डेड चिकन खिला दिया था, जिसके बाद उनके बीच तीखी बहस भी हुई थी. 

सुंदरगढ़ के अमरुदी गांव में जुरा मुंडा (35) ने 16 दिसंबर को गांव के ही दो लोगों की हत्या कर दी. इनकी पहचान चरण बुरवेली (24) और जंका सुंधी (45) के रूप में हुई है. कथित तौर पर विवाद तब शुरू हुआ है जब आरोपी ने डेड चिकन खा लिया.  

Advertisement

इस घटना के आरोपी जुरा मुंडा ने के बोलांग में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने मृतकों पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और उनके शवों को पास के ही नाले में फेंक दिया. उसने सबूत मिटाने के लिए अपराध में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी फेंक दिया.  

जब मृतक समय से घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन शवों का तब तक पता नहीं चला, जबतक उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी. पुलिस ने नाले से शवों को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जुरा मुंडा अब हिरासत में है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है.  

आरोपी ने आज थाने आकर हमें घटना की जानकारी दी. हमने नाले से शवों को जब्त कर लिया और इस संबंध में जांच शुरू की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement