Advertisement

पटाखे जलाने से रोका तो कर दी बुजुर्ग की हत्या

महाराष्ट्र के सोलापुर में दीपावली के पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की एक युवक ने हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

महाराष्ट्र के सोलापुर की वारदात महाराष्ट्र के सोलापुर की वारदात
मुकेश कुमार/पंकज खेळकर
  • सोलापुर,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में दीपावली के पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की एक युवक ने हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, शोलापुर शहर के कामाठीपुरा इलाके में रहने वाला 28 वर्षीय युवक राहुल जमादार पटाखे जला रहा था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग काशिनाथ यादमले ने उसे घर के सामने पटाखे जलाने से रोक. उसने युवक से विनती कि की पटाखे की आवाज और धुएं से उन्हें तखलीफ होती है.

काशिनाथ द्वारा पटाखा जलाने से रोके जाने से राहुल गुस्सा हो गया. गुस्से में आगबबूला होकर उसने काशिनाथ की पिटाई शुरू कर दी. उनके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनके लड़के ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती भी किया था.

पुलिस के मुताबिक, इलाज के दौरान ही बुजुर्ग काशिनाथ की मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी राहुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement