Advertisement

बिहार: बुजुर्ग महिला की आंखें फोड़ने के बाद निर्मम हत्या

बिहार के नवादा जिले में एक दलित बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने महिला की पहले आंख फोड़ दी, उसके बाद पीट पीट कर मौत की नींद सुला दिया.

बिहार के नवादा जिले में हुई वारदात बिहार के नवादा जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बिहार के नवादा जिले में एक दलित बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने महिला की पहले आंख फोड़ दी, उसके बाद पीट पीट कर मौत की नींद सुला दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के धरमपुर गांव के निवासी 60 वर्षीय भुवनेश्वर मांझी की शनिवार रात को किसी विवाद के बाद पहले आंखें फोड़ दी गईं. इसके बाद में उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

बताते चलें नवादा में ही पिछले महीने दहेज की खातिर एक शादीशुदा महिला की हत्या कर दी गई थी. नवादा के नारदीगंज थानाक्षेत्र के पेस गांव के 25 वर्षीय सोनी देवी के ससुराल वालों ने पूरा दहेज नहीं देने के कारण मारपीट कर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों को इसके बाद सूचना दी गई.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके सास और ससुर अक्सर अधिक दहेज की मांग करते हुए उस पर दबाब बनाते थे. पिछले साल फरवरी में दोनों की शादी हुई थी. दहेज में कैश और मोटरसाइकिल दी गई थी. कैश में 10 हजार रुपये कम देने के कारण शादी के बाद से पीड़िता के परिजनों ने दबाव बनाया था.

बताया जाता है कि वारदात वाले दिन ससुरालवालों ने अरने ही घर में दहेज के लिए बेरहमी मारा पीटा. उसे घर पर छोड़कर उसी रात में मौके से फरार हो गए. पड़ोसियों ने उसके परिजनों की इसकी सूचना दी. इसके बाद वे वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पीड़िता की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement