Advertisement

पटनाः घर में घुसकर धारदार हथियार से किया बुजुर्ग महिला का मर्डर

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके ही घर में क्षत-विक्षत हालत में मिली. महिला के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे.

कत्ल की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है कत्ल की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके ही घर में क्षत-विक्षत हालत में मिली. महिला के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. हत्या के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं.

मृतका का नाम आशा देवी (60) था. एसपी सिटी डी. अमरकेश ने बताया कि आशा देवी के पति की मौत पहले ही हो चुकी है और इनकी दोनों बेटियां पटना से बाहर रहती हैं. आशा देवी घर की पहली मंजिल पर अकेली रहती थीं और उनके देवर अपनी पत्नी के साथ नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.

Advertisement

देवर की पत्नी उमा देवी ने बताया, रविवार सुबह जब वो उनके कमरे में गई, उस वक्त तक वो ठीक थीं. लेकिन दोपहर में अचानक उनके किरायेदार ने उन्हें फोन कर कहा कि आशा देवी घर में गिर गई हैं. जब वह लोग उनके कमरे में गए तो आशा देवी की खून से सनी लाश देखकर हर कोई सन्न रह गया.

धारदार हथियार से आशा देवी पर कई वार किए गए थे. परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है. एसपी अमरकेश ने कहा कि हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement