Advertisement

दिल्ली: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया एक लाख का इनामी बदमाश

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक लाख के इनामी बदमाश हरिओम जाट को गिरफ्तार किया है. हरिओम जाट पर एक शख्स पर कत्ल और जबरन वसूली के 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश में पुलिस की टीम पिछले एक साल से लगी हुई थी.

इनामी बदमाश हरिओम जाट गिरफ्तार इनामी बदमाश हरिओम जाट गिरफ्तार
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक लाख के इनामी बदमाश हरिओम जाट को गिरफ्तार किया है. हरिओम जाट पर एक शख्स पर कत्ल और जबरन वसूली के 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश में पुलिस की टीम पिछले एक साल से लगी हुई थी.

20 मार्च को पुलिस को खबर मिली थी कि हरिओम जाट बाहरी दिल्ली के इलाके में किसी से वसूली करने आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी. रात करीब 9 बजे पुलिस ने देखा कि हरिओम जाट सड़क के किनारे पैदल ही जा रहा था.

Advertisement

पुलिस की टीम ने जब हरिओम जाट को पकड़ने की कोशिश की तो वो भागने लगा और साथ मे पुलिस टीम पर उसने 3 राउंड गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी 4 राउंड गोली चलाई, लेकिन कोई भी गोली किसी को लगी नहीं.

पुलिस के मुताबिक, हरिओम दिल्ली के फर्श बाजार में रहता था. वहां पर इसकी दुश्मनी अपने पड़ोसी सतपाल सत्तू से हो गई. इस दुश्मनी में कम से कम 10 लोगों का कत्ल हुआ है. सतपाल ने हरिओएम जाट के दो भाईयों का कत्ल कर दिया.

इसके जवाब में हरिओम ने सतपाल के जीजा और मां का कत्ल कर दिया. इसके बाद हरिओम ने अपना गैंग बना लिया और जबरन वसूली, लूटपाट और सुपारी पर हत्याएं कराने लगा. 2016 में हरिओम ने विनोद के ऊपर कातिलाना हमला किया था.

Advertisement

विनोद ने हरिओम के भाई के खिलाफ कोर्ट में गवाही दिया था. इसकी वजह से हरीओम जाट विनोद से दुश्मनी पाले बैठा था. मौका मिलते ही हरिएम ने विनोट पर कई राउंड गोली चलाई थी, विनोद बच गया था. पुलिस ने हरिओम पर इनाम घोषित कर रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement