Advertisement

ऑनलाइन घोटालाः मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल के खिलाफ एक और FIR दर्ज

सोशल ट्रेड के मालिक अनुभव मित्तल की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल अब यूपी पुलिस ने इस मामले में अनुभव, उसकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऑनलाइन घोटाले के मास्टरमाइंड पर एक और मामला दर्ज ऑनलाइन घोटाले के मास्टरमाइंड पर एक और मामला दर्ज
चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

सोशल ट्रेड के मालिक अनुभव मित्तल की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल अब यूपी पुलिस ने इस मामले में अनुभव, उसकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है.

3700 करोड़ के ऑनलाइन घोटाले में नोएडा के फेस-3 पुलिस थाने में अनुभव मित्तल, पत्नी आयुषी मित्तल और उसके सहयोगी चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सुरेंद्र सेहरावत नामक शख्स की शिकायत के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि यूपी पुलिस पहले ही ऑनलाइन घोटाले में अनुभव के खिलाफ दो मामले दर्ज कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उनके पास हर रोज अनुभव और उसकी कंपनी के खिलाफ सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं. वर्तमान में अनुभव मित्तल और तीन अन्य आरोपी पुलिस रिमांड में हैं.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो अनुभव ने पूछताछ में बताया कि वह जानता था कि उसकी कंपनी गलत दिशा में जा रही है. इसी वजह से वह Int Mart नाम की कंपनी खोलने में लगा हुआ था, मगर उससे पहले ही पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ अभी तक इस मामले में अनुभव मित्तल के 5 ठिकानों को सील कर चुकी है.

गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने खुलासा किया था कि अनुभव ने बेहद कम समय में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों को अपनी कंपनी के साथ जोड़ लिया था. जिसके बाद कथित तौर पर अनुभव मित्तल ने उन्हें मोटे मुनाफे का लालच देते हुए रकम इंवेस्ट करवाई और फिर 3700 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement