Advertisement

मणिपुरः आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति घायल

मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 20 किमी. दूर एक आईईडी विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • इंफाल,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 20 किमी. दूर एक आईईडी विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई.

यह विस्फोट इंफाल के करीब मोईरंगपुरेल में हुआ. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ. जिसकी चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

विस्फोट के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement