Advertisement

गाजियाबाद: 10 घंटे में दूसरी मुठभेड़, एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. लगातार मुठभेड़ों के बाद बदमाशों को घायल हालत में पुलिस गिरफ्तार कर रही है. गाजियाबाद में महज 10 घंटे के अंदर ही बदमाशों और पुलिस के बीच लगातार दूसरी मुठभेड़ हुई है.

पुलिस की गोली से घायल बदमाश (फोटो-तनसीम हैदर) पुलिस की गोली से घायल बदमाश (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

  • 25 हजार का इनामी बदमाश चल रहा था फरार
  • मुठभेड़ के दौरान बदमाश और पुलिसकर्मी घायल

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. लगातार मुठभेड़ों के बाद बदमाशों को घायल हालत में पुलिस गिरफ्तार कर रही है. गाजियाबाद में महज 10 घंटे के अंदर ही बदमाशों और पुलिस के बीच लगातार दूसरी मुठभेड़ हुई है. गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित कोयल एन्क्लेव इलाके में बुधवार रात करीब 9.15 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ बाइक सवार दो बदमाशों की चेकिंग के दौरान हुई.

Advertisement

इस मुठभेड़ में 25 हजार का एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. वहीं एक पुलिस कर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया है. दोनों ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश साहिबाबाद के ही पसोंडा इलाके का रहने वाला है. वह साहिबाबाद थाने से एक रंगदारी के मामले का वांछित है.

दरअसल साहिबाबाद के कोयल एन्क्लेव इलाके में ऑक्सी होम सोसायटी के पास सर्विस लेन में पुलिस बदमाशों की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी. वहां पहुंचे एक बाइक पर सवार दो संदिध लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा.

Advertisement

इस फायरिंग में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश संजीद पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं एक पुलिसकर्मी सौरव सोलंकी भी बदमाश की गोली से घायल हो गए.

मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिसकर्मी दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं संजीद के दूसरे साथी निशार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार घायल बदमाश संजीद रंगदारी के मामले में थाना साहिबाबाद से फारार चल रहा था.

पुलिस के अनुसार घायल गिरफ्तार बदमाश संजीद पहले भी हत्या के एक मामले में साहिबाबाद से जेल जा चुका है. उस पर रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार और एक बाइक भी बरामद कर ली है.

बता दें कि बीते बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के मधुबन बापूधाम इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें हापुड़ निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement