Advertisement

गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन जारी, मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों की पहचान 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम और वसीम निवासी मुरादनगर के रूप में हुई है. दोनों शातिर अपराधी हैं और वाहन चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार (Photo- Aajtak) इनामी बदमाश गिरफ्तार (Photo- Aajtak)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

  • गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन
  • मुठभेड़ में 25-25 हजार का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं उपवन इलाके में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25,000 हजार का दो इनामी बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों बदमाशों पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों की पहचान 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम और वसीम निवासी मुरादनगर के रूप में हुई है. दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और वाहन चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा गया.

बता दें कि आज कोतवाली पुलिस टीम बजरिया कट पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा पुलिस टीम ने किया, लेकिन बदमाश रुके नहीं और भागने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा किया और साईं उपवन में दोनों बदमाशों की घेराबंदी की, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

बाइक और अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से एक बदमाश नईम के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे बदमाश वसीम पर भी करीब 2 दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन पर लूट, चोरी, गोकशी जैसे मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया दोनों गोकशी जैसे मामले में भी लिप्त हैं. वहीं, बदमाशों के पास से एक बाइक और दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement