Advertisement

जानिए क्या है ईरान का 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस', जिसने इजरायल में दहशत पैदा कर दी है?

सीरिया में अपने दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दागे हैं. ये पहली बार है जब ईरान ने इजरायल की जमीन पर हमला किया है. इसमें एक सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही है.

 ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

गाजा में पिछले छह महीने से जंग लड़ रहे इजरायल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. एक तरफ वो गाजा में हमास के लड़ाकों से लोहा ले रहा है, तो दूसरी तरफ अपने ही घर में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. अब एक तीसरा मोर्चा भी खुल गया है. ईरान ने इजरायल पर हमाल बोल दिया हैं. शनिवार देर रात ईरान ने बड़े पैमाने पर इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए है. 200 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइलें छोड़े जाने का दावा किया गया है.

Advertisement

इजरायली पर हमले को ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' (Operation True Promise) कोडनेम दिया है. ईरान का कहना है कि उसने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' इसलिए कोडनेम दिया है ताकि वो अपने दोस्तों और दुश्मनों को बता सके कि वो जो भी कहता है उस पर अमल करता है. वो सच्चा वादा करना जानता है. जो वादा करता है उसे निभाता है. उसने सीरिया में अपने दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए इजरायल पर दर्जनों मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. 

बाइडेन ने रद्द की छुट्टी...

इस हमले के बाद पूरे इजरायल में हाई अलर्ट है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा रहने और हर संभव मदद देने की बात कही है. इजरायल पर ईरान के हमले के बाद डेलावेयर में अपने निजी आवास पर छुट्टी मना रहे राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस लौट आए हैं. उनके पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक हुई है. 

Advertisement

नेतन्याहू ने जताई प्रतिबद्धता...

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ''इजरायल मजबूत है. आईडीएफ मजबूत है. हमारी जनता मजबूत है. हम अमेरिका के साथ ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस और कई अन्य देशों के समर्थन की सराहना करते हैं. मैंने एक स्पष्ट सिद्धांत निर्धारित किया है कि जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे. हम हर खतरे से अपनी रक्षा करेंगे. देश के डिफेंस सिस्टम्स को काम पर लगा दिया गया है. हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.''

दूतावास पर हमले का बदला...

बताते चलें कि एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था. इजरायल की ओर से हुए इस हमले में एक वरिष्ठ ईरानी कमांडर समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ईरान की एलीट कुद्स फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद हादी का नाम शामिल था. इस हमले के बाद ही ईरान ने कहा था कि वो बदला लेकर रहेगा. इसके बाद ये हमला हुआ है.

तेहरान ने मनाया जश्न...

इजरायल पर ईरान की ओर से किए गए हमले के बाद तेहरान में जश्न मनाया गया. देर रात मध्य तेहरान में सैकड़ों लोग जुटे और मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह के झंडे लहराए और 'इजरायल मुर्दाबाद' और 'अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे लगाए. ये पहली बार है जब ईरान ने इजरायल की जमीन पर सीधे तौर पर हमला किया है. इस हमले के बाद ईरान के कई शहरों में भी जश्न मनाया गया है. 

Advertisement

भारत ने जताई चिंता...

उधर, भारत ने इजरायल पर ईरान के हमले पर गहरी चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित है. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया. हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं. हम मौजूदा हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement