Advertisement

बाहरी दिल्ली में महिला समेत 2 लोगों की हत्या, मर्डर के पीछे गैंगवार

बाहरी दिल्ली का नजफगढ़ इलाका एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक महिला स्कूटी पर सवार होकर एक युवक के साथ जा रही थी. तभी उन्हें अनजान लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस डबल मर्डर को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बाहरी दिल्ली का नजफगढ़ इलाका एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक महिला स्कूटी पर सवार होकर एक युवक के साथ जा रही थी. तभी उन्हें अनजान लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस डबल मर्डर को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

डबल मर्डर की यह वारदात साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ की है. जहां 30 वर्षीय मीणा धनखड़ 24 वर्षीय शरद के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने शिकारपुर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम के अलावा एसीपी और जिले के एडिशनल डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीणा उस अंशुल की मां थी, जिसने नजफगढ़ के रोशनपुरा इलाके में दिनेश नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की वो वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. तभी से अंशुल उस मामले में फरार चल रहा है.

जबकि शरद, मीणा की बहन का बेटा था. वारदात के वक्त वह स्कूटी चला रहा था. पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही थी. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इलाके में निगरानी भी कर रही है. आरोपियो की तलाश के लिए कई टीम बनाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement