शुक्रवार देर शाम तकरीबन 8 बजे महेंद्र अग्रवाल अपने ऑफिस में थे, इसी दौरान हथियारों से लैस तीन बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और उन्होंने एक के बाद एक तीन गोली महेंद्र अग्रवाल पर चला दीं. एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके.
फिलहाल पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. सूचना मिलते ही महेंद्र अग्रवाल के परिजनों ने मौके पर पहुंच गए. पुलिस परिजनों से भी बातचीत कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, कहीं महेंद्र अग्रवाल की किसी से रंजिश तो नहीं चल रही थी.
