Advertisement

पादरी ने दो महिलाओं को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना सिटी के रहने वाले चर्च के पादरी चंद्र कुमार पर दो महिलाओं ने पिछले कई महीनों से बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

आरोपी पादरी आरोपी पादरी
प्रज्ञा बाजपेयी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

पटना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार किया है. पटना सिटी के रहने वाले चर्च के पादरी चंद्र कुमार पर दो महिलाओं ने पिछले कई महीनों से बलात्कार करने का आरोप लगाया है. एक समाज सेवी की पहल पर दोनों महिलाओं ने पटना के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

पादरी चंद्र कुमार कथित तौर पर कई महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा कर उनका यौन शोषण करता था. ऐसी दो महिलाएं जिनका बदला हुआ नाम गुडिया और रेशमा है जिन्हें पिछले 6 महीनों से वो अपनी हवस का शिकार बना रहा था.

किसी तरह ये पीड़ित महिलाएं एक समाजसेवी के. अर्चना राय के पास पहुंची तब जाकर मामला पुलिस में दर्ज किया गया. हालांकि पादरी की गिफ्तारी के बाद बहुत सारी महिलाएं उसके समर्थन में थाने पहुंच कर हंगामा भी करने लगी और पादरी को छोड़ देने की मांग करने लगी लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पादरी को किसी और थाने शिफ्ट कर दिया.

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि पादरी पर लगा आरोप सही है. पीड़ित महिलाओं ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान में यही आरोप दोहराया है. मेडिकल में भी बलात्कार की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने पादरी को जेल भेज दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement