Advertisement

नोएडा: अट्टा मार्केट में दर्दनाक हादसा, पार्किंग अटेंडेंट ने गर्भवती महिला को रौंदा

दिल्ली से सटे नोएडा में पार्किंग कर्मचारी के लापवाही से एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. यह मामला रविवार की रात 9 बजे का है. पति-पत्नी नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में घूमने के लिए आए थे. वो वेब टावर के नजदीक थे, जहां पर पार्किंग होती है. उसी वक्त एक पार्किंग कर्मचारी हौंडा सिटी लेकर आया और महिला को टक्कर मार दी.

नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में हुआ हादसा नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में हुआ हादसा
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में पार्किंग कर्मचारी के लापवाही से एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. यह मामला रविवार की रात 9 बजे का है. पति-पत्नी नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में घूमने के लिए आए थे. वो वेब टावर के नजदीक थे, जहां पर पार्किंग होती है. उसी वक्त एक पार्किंग कर्मचारी हौंडा सिटी लेकर आया और महिला को टक्कर मार दी.

Advertisement

कार पार्किंग के दौरान आरोपी कर्मचारी इतनी तेज गाड़ी चला रहा था कि गर्भवती महिला गाड़ी के नीचे आ गई. उसके पति को भी चोट लगी. 6 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति को नोएडा के कैलाश अस्तपताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति को इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया.

मानसी और प्रतीक. एक हंसता-खेलता जोड़ा. चंद महीने बाद इनके घर में किलकारियां गूंजने वाली थीं. दोनों आने वाले नन्हे मेहमान के सपने बुन रहे थे. लेकिन एक झटके में सबकुछ ख़त्म हो गया. एक कार के पहियों ने मानसी और प्रतीक के तमाम सपनों को कुचल दिया. मानसी और प्रतीक नोएडा सेक्टर 18 की मार्केट में शॉपिंग करने आए थे.

दोनों वापस लौट रहे थे. पार्किंग से गुजर रहे थे कि अचानक ये बेकाबू कार दनदनाते हुए आई. एक कार को टक्कर मारी. संभलने से पहले ही मानसी और प्रतीक भी उसकी चपेट में आ गए. यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है. चश्मदीदों का कहना है कि जो शख्स गाड़ी चला रहा था वो नाबालिग था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस भी फौरन एक्शन में आ गई. पुलिस का कहना है कि जो शख्स गाड़ी चला रहा था वो गाड़ियां पार्क करता था. लेकिन वो ट्रेंन्ड नहीं था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मानसी की उम्र करीब 27 साल थी. दोनों नोएडा सेक्टर 75 में रहते थे. दोनों खुशी के चंद लम्हे गुज़ारने आए, लेकिन परिवार उजड़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement