Advertisement

हनी ट्रैप में फंसा अलवर का एक नाबालिग, दे रहा था देश की खुफिया जानकारी

पुलिस अधीक्षक अलवर राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह बात सही है कि यूपी एटीएस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अलवर पुलिस ने भी जरूरी सहयोग किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता/शरत कुमार
  • अलवर,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 60 फीट रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से एक नाबालिग को यूपी और दिल्ली एटीएस की टीम ने अलवर पुलिस की मदद हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अलवर के रामनगर निवासी एक युवक को एटीएस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले नाबालिग युवक के पाकिस्तानी युवती से फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए पिछले कुछ समय से लगातार बातचीत कर रहा था. युवक की संदिग्ध बातचीत और सुरक्षा से जुड़े अहम दस्तावेज भेजने की बात सामने आने के बाद यूपी एटीएस ने अलवर पुलिस की मदद से युवक को गुरुवार रात से हिरासत में लिया है.

युवक से की जा रही पूछताछ

फिलहाल, यूपी एटीएस और खुफिया एजेंसियां युवक से पूछताछ में जुटी हुई हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की एक युवती ने युवक को पत्रकार बनाने का लालच देकर उससे अहम दस्तावेज वॉट्सएप और फेसबुक के जरिए लिए थे. इसकी भनक यूपी एटीएस को मिलने के बाद पिछले 15-20 दिन से युवक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. देर रात यूपी एटीएस ने अलवर के रामनगर निवासी एक 22 वर्षीय युवक को खुफिया जानकारी भेजने के मामले में हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

इस खुलासे के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गुरुवार दोपहर सुरक्षा एजेंसियां अलवर पहुंची और युवक को देर रात हिरासत में ले लिया. युवक से गहनता से पूछताछ जारी है. युवक शहर के 60 फीट रोड पर एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है.

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया है कि युवक की फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच में फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए लगातार बातचीत हुई. इस दौरान दोनों के बीच कई ऐसी भी बातें हुईं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती हैं. युवक ने पाकिस्तानी युवती को खुफिया जानकारी और फोटोग्राफ भी साझा किए.

इस मामले की भनक लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. उन्होंने युवक और पकिस्तानी युवती के बारे में जानकारी जुटाई. उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया. इसके बाद दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार शाम को गोपनीय दबिश दी और युवक को धरदबोचा. इसके बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी युवक को अपने साथ ले गए. शहर के किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement