Advertisement

पालघर लिंचिंग: 32 साल के युवक ने की खुदकुशी, CID ने की थी पूछताछ

कासा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि धंगड़ा एक किसान था और राज्य की सीआईडी ने उससे हाल ही में पूछताछ की थी. हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी ने पूरे गांव के लोगों से पूछताछ की थी और धांगड़ा से कोई अलग पूछताछ नहीं की गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • पालघर,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • 16 अप्रैल को 2 साधुओं की हुई थी हत्या
  • कई गांव के लोगों से हो रही पूछताछ
महाराष्ट्र के पालघर लिंचिंग केस की जांच में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में 32 साल के एक शख्स ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है. इस शख्स से घटना की जांच कर रही सीआईडी ने पूछताछ की थी. शनिवार शाम को एक पेड़ से इस युवक का शव लटका हुआ मिला.

Advertisement

पेड़ से लटककर युवक ने दीन जान

32 साल का विनुष धर्म धंगड़ा नाम का ये शख्स दिवशी चिंचपाड़ा का रने वाला था. शनिवार को नॉयलन की रस्सी के जरिए एक पेड़ से लटककर इसने जान दे दी. धंगड़ा उन कई लोगों में शामिल था जिनसे दो साधुओं की हत्या के मामले में सीआईडी ने पूछताछ की थी. इन साधुओं की पालघर में 16 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी.

युवक पेशे से किसान था

कासा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि धंगड़ा एक किसान था और राज्य की सीआईडी ने उससे हाल ही में पूछताछ की थी. हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी ने पूरे गांव के लोगों से पूछताछ की थी और धंगड़ा से कोई अलग से पूछताछ नहीं की गई थी.

पढ़ें- PM मोदी जल्द भरेंगे इस खास प्लेन में उड़ान, मिलेगी ट्रंप के एयरफोर्स वन जैसी सुरक्षा, ये है खासियत

Advertisement

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि धंगड़ा की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है क्योंकि वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

धंगड़ा के परिवार के लोगों से भी पुलिस बयान ले रही है. बता दें जिस शख्स ने खुदकुशी की है उसका घर उस गांव के नजदीक है जहां दो साधुओं की हत्या की गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पालघर की घटना में आस-पास के 5 से 6 गांव के लोग शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement