Advertisement

ऑनर किलिंगः बेटी ने की लव मैरिज तो मां-बाप ने जिंदा जलाकर मार डाला

तमिलनाडु के मदुरई में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां दूसरी जाति में शादी करने के कारण मां-बाप ने अपनी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला.

सुगन्या को जलाकर मार डाला सुगन्या को जलाकर मार डाला
प्रमोद माधव
  • मदुरई,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

तमिलनाडु के मदुरई में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां दूसरी जाति में शादी करने के कारण मां-बाप ने अपनी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस ने माता-पिता समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. केस की जांच जारी है.

मृतका का नाम सुगन्या था. सुगन्या इरोड क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी. यहां सुगन्या की मुलाकात भूपति से हुई. वह भी इरोड में ही रहता था. दोनों की मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. सुगन्या ने हिम्मत करके अपने परिजनों को भूपति के बारे में बताया.

Advertisement

सुगन्या के परिजनों ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया क्योंकि भूपति दूसरी जाति का था. परिजनों के ऐतराज को दरकिनार करते हुए सुगन्या और भूपति ने घर से भागने का फैसला किया. एक दिन मौका पाकर दोनों घर से भाग निकले और पेरून्थुरई जाकर कोर्ट मैरिज कर ली.

शादी के बाद सुगन्या भूपति और उसकी दादी को लेकर अपने घर पहुंची, जहां सुगन्या के पिता ने भूपति के साथ मारपीट की. पिता ने उसे जबरन घर में कैद कर दिया. कुछ दिन पहले भूपति को पता चला कि सुगन्या की मौत हो चुकी है. उसे सुगन्या की मौत पर विश्वास नहीं हुआ.

भूपति ने सुगन्या के माता-पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुगन्या के माता-पिता ने ही 15 अप्रैल को उसे जलाकर मार डाला था. पुलिस ने माता-पिता समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस केस की तफ्तीश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement