Advertisement

पटना एम्स के उपनिदेशक पर यौन शोषण का आरोप

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में एम्स प्रशासन ने एक समिति गठित कर मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

उपनिदेशक अनिल किशोर यादव पर आरोप उपनिदेशक अनिल किशोर यादव पर आरोप
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में एम्स प्रशासन ने एक समिति गठित कर मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

पटना एम्स के निदेशक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने उपनिदेशक अनिल किशोर यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में 10 सदस्यीय एक समिति बनाकर पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि समिति आरोप लगाने वाली महिला का भी बयान दर्ज करेगी. महिला ने निदेशक को पत्र लिखकर उपनिदेशक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. अभी तक इस मामले में किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

आरोपी और संस्थान के उपनिदेशक अनिल किशोर यादव ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि जिस महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, उसे संस्थान में वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप में संस्थान से हटा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उन्होंने निदेशक को एक पत्र भी लिखा है. इसी वजह से महिला यह आरोप लगा रही है. यह कुछ लोगों की साजिश है, क्योंकि उन्होंने संस्थान में होने वाली गड़बड़ी को पकड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement