Advertisement

पटना पुलिस की लेडी सिंघम के इस अवतार को देख दंग रह गए लोग

बिहार की राजधानी पटना में एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल का सिंघम अवतार देख राहगीर दंग रह गए. महिला कॉन्सटेबल ने एक ऑटो चालक पर दनादन थप्पड़ों की बरसात कर दी. उसका कॉलर पकड़कर पुलिस की जीप की ओर ले आई. पता चला कि ऑटो चालक ने उस पर अश्लील टिप्पणी कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

सिंघम अवतार देख राहगीर दंग रह गए सिंघम अवतार देख राहगीर दंग रह गए
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल का सिंघम अवतार देख राहगीर दंग रह गए. महिला कॉन्सटेबल ने एक ऑटो चालक पर दनादन थप्पड़ों की बरसात कर दी. उसका कॉलर पकड़कर पुलिस की जीप की ओर ले आई. पता चला कि ऑटो चालक ने उस पर अश्लील टिप्पणी कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, पटना के एतिहासिक गांधी मैदान थाना क्षेत्र के करगिल चौक पर एक महिला पुलिसकर्मी तैनात है. गुरुवार को एक ऑटो चालक ने उस पर फब्तियां कस दी. इससे गुस्साई महिला कॉन्स्टेबल ने ऑटो चालक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी. उसका कॉलर पकड़कर पुलिस की जीप की ओर ले आई.

अश्लील टिप्पणी करने से गुस्साई महिला लेडी सिंघम ने पहले रास्ते में ऑटोवाले को झापड़ रसीद किया फिर अपने महकमे के पुलिसवालों के सामने भी दोनों हाथों से उसकी ताबड़तोड़ धुनाई कर दी. दूसरे पुलिसवालों के सामने ऑटोवाला लगातार अपनी सफाई पेश कर बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तबतक उसके खाते में कई थप्पड़ जमा हो चुके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement